![Love Goals: हर लड़की चाहेगी कि Shahid Kapoor जैसा हो उसका पति, ऐसा Caring Husband मिलता है नसीब से](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/27/ae6fcd10aa62a9d8d8d7728e96569be2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Love Goals: हर लड़की चाहेगी कि Shahid Kapoor जैसा हो उसका पति, ऐसा Caring Husband मिलता है नसीब से
ABP News
Couple Goals: एक केयरिंग, लविंग और बेहद शानदार पति की अगर बात की जाए तो शाहिद कपूर का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है. उनका मीरा राजपूत के लिए प्यार हर जगह देखते बनता है.
Shahid Kapoor-Mira Rajput: किसी भी लड़की की जिंदगी संवर जाती है अगर उसका पति अच्छा है. एक केयरिंग और लविंग पति का मिल जाना किसी ब्लैसिंग से कम नहीं होता. ऐसे में एक केयरिंग, लविंग और बेहद शानदार पति की अगर बात की जाए तो शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है. उनका मीरा राजपूत (Mira Rajput) के लिए प्यार हर जगह देखते बनता है. वो कई बार साबित कर चुके हैं कि वो मीरा का जिस तरह से खयाल रखते हैं और साथ निभाते हैं, लड़कियां वैसे ही पति के सपने देखती हैं.
प्रेग्नेंसी में हमेशा साथ खड़े थे शाहिदखुद मीरा राजपूत बता चुकी हैं कि उनकी दोनों ही प्रेग्नेंसी में शाहिद उनके साथ हमेशा खड़े रहे. उन्हें किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करने दिया और उनका खूब खयाल रखा. एक महिला के लिए इससे ज़्यादा प्यारा मोमेंट नहीं होता जब उसका पति प्रेग्नेंसी के दौरान उसका ऐसे खयाल रखे जैसे शाहिद ने मीरा का रखा. उन्होंने ये जता दिया कि वो एक आइडियल पति हैं.