
Love Advice : ऐसे करें अपनी Crush को Propose, कभी नहीं कह पाएगी आपको 'ना'
ABP News
Relationship Advice : किसी से अपने दिल की बात कह पाना बहुत ही मुश्किल काम होता है. आप न सिर्फ इसके लिए डर रहे होते हैं बल्कि आप इस मोमेंट को बेहद स्पेशल भी बनाना चाहते हैं.
Love Advice : किसी से अपने दिल की बात कह पाना बहुत ही मुश्किल काम होता है. आप न सिर्फ इसके लिए डर रहे होते हैं बल्कि आप इस मोमेंट को बेहद स्पेशल भी बनाना चाहते हैं. अगर आप भी इसी स्थिति में फंसे हैं तो ऐसे कई तरीकें हैं जिसके ज़रिए आप अपने दिल की बात अपने क्रश से कह सकते हैं.
चिट्ठी आज भी है फेवरेट- लव लेटर का ज़माना न कभी गया था और न ही कभी जाएगा. ऐसे में आप भी अपनी दिल की बात एक चिट्ठी में लिखकर अपने क्रश को थमा सकते हैं. यकीन मानिए अगर आपने सच्चे मन से अपने सारे जज़्बात उस चिट्ठी में उतारे होंगे तो आपको जवाब में हां ही मिलेगी.
More Related News