![Loudspeaker Row: लाउडस्पीकर पर राज ठाकरे के ऐलान के बाद अलर्ट, सीएम ने की बैठक | 10 बड़ी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/03/dbce1d094be12dfc5c49cd7bb4b2e303_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Loudspeaker Row: लाउडस्पीकर पर राज ठाकरे के ऐलान के बाद अलर्ट, सीएम ने की बैठक | 10 बड़ी बातें
ABP News
Loudspeaker Row: अल्टीमेटम और इद पर्व को देखते हुए राज्य में हमने पुलिस वालों की छुट्टी रद्द कर दी है. तलवार के संदर्भ में हमने मामला दर्ज किया है और उस मामले में आरोपियों को गिरफ़्तार किया है.
Raj Thackeray Over Loudspeaker Row: महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर चल रही बहस के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे ने 1 मई को औरंगाबाद में रैली की. उस दौरान उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि आज तारीख एक मई है, कल दो मई है, 3 मई को ईद है, इसके बाद 4 मई को हम नही सुनेंगे. 4 मई को जहां-जहां लाउडस्पीकर्स लगे हुए है, वहां हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. आज ठाकरे द्वारा दिए गए अल्टीमेटम का आखिरी दिन है. ऐसे में राज्य में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए गृहमंत्री समेत सीएम ने बैठक की.
1. मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बैठक बुलाई है. वहीं दूसरी तरफ ठाकरे के अल्टीमेटम को देखते हुए प्रशासन सख्ते में आ गई है. महाराष्ट्र के DGP रजनीश सेठ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि औरंगाबाद पुलिस कमिश्नर ने राज ठाकरे के भाषण को एनलाइस किया है और नियमों के हिसाब से जो करवाई की जा सकती है वो किया जाएगा.