Loudspeaker Row: राज ठाकरे की रैली के बाद एक्शन में महाराष्ट्र सरकार, पुलिस अधिकारियों की बुलाई बैठक, बढ़ाई जाएगी संवेदशनशील जगहों की सुरक्षा
ABP News
दिलीप वलसे पाटिल ने राज ठाकरे की तरफ से शरद पवार पर राजनीतिक हमले को लेकर बताया कि यह एक राजनीतिक योजना है ताकि मौजूदा सरकार के लिए वे तकलीफें खड़ी की जा सके.
Maharashtra Loudspeaker Row: लाउडस्पीकर विवाद के बीच एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे की औरंगाबाद रैली के बाद महाराष्ट्र की उद्धव सरकार एक्टिव हो गई है. राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल महाराष्ट्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ आज रात बैठक कर सकते हैं. राज ठाकरे के भाषण के बाद राज्य के संवेदनशील हिस्सों में पुलिस बंदोबस्त कैसा हो, इस बारे में बैठक के दौरान विस्तार से चर्चा की जाएगी. राज ठाकरे ने औरंगाबाद रैली के दौरान कहा था कि अगर लाउडस्पीकर को मस्जिद से हटाने की मांग नहीं मानी गई तो 4 मई को जवाब देंगे.
एबीपी न्यूज़ के साथ बातचीत के दौरान दिलीप वलसे पाटिल ने बताया कि राज ठाकरे को रैली शर्तों के साथ दी गई थी. लेकिन जिन शर्तों का उल्लंघन हुआ है, इसके बारे में औरंगाबाद पुलिस कमिश्नर जांच कर रहे हैं. वे अपनी रिपोर्ट डीजी को भेज देंगे. उन्होंने आगे कहा कि अगर समाज में बांटने वाला जो बयान दिया है वो ठीक नहीं है, लेकिन उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही किसी तरह की कार्रवाई की जाएगी.