Loudspeaker Controversy: मुंबई में 70 फीसदी मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद, गृहमंत्री पाटिल ने कही ये बात
AajTak
देशभर में लाउडस्पीकर पर जारी विवाद के बीच यूपी सरकार ने इससे संबंधित गाइडलाइंस जारी कर दी है. अब महाराष्ट्र सरकार भी लाउडस्पीकर से जारी गाइडलाइंस जारी करेगी. महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप पाटिल ने इस संबंध में सीनियर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं.
अजान विवाद को लेकर महाराष्ट्र में एक नया डेवलपमेंट हुआ है. महाराष्ट्र के DGP ने पुलिस को निर्देश दिया है कि लाउडस्पीकर को लेकर वो सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस और कानून का सख्ती से पालन कराएं. सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस है कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग ना हो.
बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने चेतावनी दी है कि राज्य की सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर तीन मई तक हटाए जाएं वर्ना मस्जिदों के सामने वो हनुमान चालीसा बजाएंगे. MNS के इन तेवरों से शिवसेना परेशान है. राज ठाकरे की राजनीति की ये नई राह शिवसेना की हिंदूवादी राजनीति के लिए परेशानी खड़ी कर रही है.
लाउडस्पीकर विवाद के बीच आजतक ने मुंबई के कुर्ला पूर्व की सुन्नी रजा मस्जिद और बिलाली मस्जिद का रियलिटी चेक किया जिसमें सुन्नी राज मस्जिद में बिना लाउडस्पीकर के मौअजीन अजान देते दिखे. वहीं बिलाली मस्जिद में अजान लाउडस्पीकर से हो रही थी लेकिन आवाज बहुत कम थी.
मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, मुंबई शहर की ज्यादातर मस्जिदों में लाउडस्पीकर धीमी आवाज में बजने शुरू हो गए हैं और 70 फीसदी मस्जिदों में तो लाउडस्पीकर का प्रयोग बंद ही कर दिया गया है.
राज ठाकरे मस्जिदों में लाउडस्पीकर को लेकर लगातार मुखर हैं. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी दी है कि अगर मस्जिदों में तीन मई तक लाउडस्पीकर नहीं उतरवाए गए तो सरकार अंजाम भुगतने को तैयार रहे. राज ने कहा है कि अगर एक दिन में लाउडस्पीकर से 5 बार अजान होगी तो हम दिन में 5 बार लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा पढ़ेंगे. मंगलवार को भी अजान विवाद को लेकर राज ठाकरे के घर मीटिंग रखी गई.
गृहमंत्री पाटिल ने कहा- सरकार जल्द लाएगी गाइडलाइंस
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.