
Lord Vishnu Puja: आज गुरुवार, भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए ऐसे करें पूजा, पूरी होगी मनोकामना
ABP News
Lord Vishnu Puja: हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है. इस दिन विष्णु भगवान की इस उपाय से पूजा करने से वे प्रसन्न होते हैं और भक्त की मनोकामना पूरी करते हैं. आइये जानें उपाय के साथ –साथ शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्त्व.
Lord Vishnu Puja: हिंदू पंचांग के अनुसार आज वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि दिन गुरुवार है. यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है. इस दिन भगवान विष्णु को अपना आराध्य देव मानकर विधि-विधान से पूजा करने पर भक्त को कभी धन की कमी नहीं होती है. पुराणों के अनुसार, भगवान विष्णु की पूजा करने से मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं और जब मां लक्ष्मी एक बार प्रसन्न हो जाएँ तो उस भक्त के घर परिवार में कभी धन की कमी नहीं होती है. साथ ही भक्त को धन, यश, सम्मान और वैभव की प्राप्ति होती है. आइये जानें भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए सरल पूजा विधि या उपाय.More Related News