
Lord Vishnu Mantra: गुरुवार के दिन करें सृष्टि के पालहार की उपासना, इन प्रभावशाली मंत्रों के जाप में है जादू, जपते ही दूर होंगे कष्ट
ABP News
Thursday Mantra Jaap: सनातन धर्म में हफ्ते के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. गुरुवार को सृष्टि के पालहार भगवान विष्णु की पूजा का विधान है.
Thursday Mantra Jaap: सनातन धर्म में हफ्ते के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित हैं. गुरुवार को सृष्टि के पालहार भगवान विष्णु भगवान की पूजा का विधान है. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना और व्रत आदि करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है और भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं. धार्मिक मान्यता है कि अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में गुरू कमजोर है, तो उसे गुरुवार के दिन व्रत और पूजा आदि करने से गुरू की स्थिति मजबूत होती है.
वही, जीवन में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए गुरुवार के दिन पूजा के बाद मंत्रों का जाप अवश्य करें. कहते हैं कि अगर कोई व्यक्ति गुरूवार का व्रत रखकर भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करता है, तो उसके जीवन की बाधाएं दूर होती हैं और जीवन में खुशहाली आती है. इतना ही नहीं, सच्चे मन से भगवान विष्णु की पूजा, भजन और स्मरण या मंत्र आदि करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति को मनचाहा वर देते हैं.