Lord Vishnu: क्षीर सागर में काले शेषनाग पर क्यों शांत मुद्रा में बैठे हैं भगवान विष्णु? जानें क्यों कहते हैं इन्हें श्री हरि
ABP News
Lord Vishnu: हर देवी-देवता के चित्र अलग-अलग तरह से बने हैं. कुछ देवता अपने वाहन के ऊपर बैठे दिखाई देते हैं, तो कुछ अन्य मुद्रा में दिखते हैं. जिसके पीछे कोई न कोई पौराणिक कथा छिपी होते हैं.
Lord Vishnu: हिंदू धर्म में हर देवी-देवता के चित्र अलग-अलग तरह से बने हैं. कुछ देवता अपने वाहन के ऊपर बैठे दिखाई देते हैं, तो कुछ अन्य मुद्रा में दिखते हैं. जिसके पीछे कोई न कोई पौराणिक कथा छिपी होते हैं. ऐसे में भगवान विष्णु के चित्र में उन्हें क्षीर सागर में शेषनाग की शैय्या पर लेटा दिखाया गया है. इस चित्र में विष्णु भगवान बहुत ही शांत मुद्रा में आराम कर रहे हैं. बता दें कि उन्हें जगत पिता के नाम से भी जाना जाता है. भगवान विष्णु को सृष्टि के पालनहार के नाम से भी जाना जाता है.
भगवान विष्णु की ऐसी तस्वीर देखकर सभी के मन में ये ख्याल आता है कि सृष्टि के पालहार होने की जिम्मेदारी होने के बावजूद वे कालरूप नाम पर इतनी शांत मुद्रा में कैसे विश्राम कर सकते हैं? आइए जानते हैं क्षीर सागर में शेषनाग पर इतनी शांत मुद्रा में विश्राम क्यों कर रहे हैं.