
Lord Ganesha Puja: आज बुधवार को इन शुभ मुहूर्त में ऐसे करें विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा, पूरी होगी मनोकामना
ABP News
Lord Ganesha Puja: बुधवार का दिन गणेश भगवान को समर्पित होता है. इस दिन शुभ मुहूर्त में विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा करने से व्यक्ति के सभी विघ्न वाधाओं से मुक्त होता है.
Lord Ganesha Puja: हिंदू धर्म में सभी देवी- देवताओं में भगवान श्री गणेश जी की पूजा सबसे पहले होती है. बुधवार का दिन विशेष रूप से भगवान गणेश जी को समर्पित होता है. हिंदू धर्म ग्रंथों के मुताबिक़, भगवान गणेश जी की पूजा करने का एक ख़ास तरीका बताया गया है. अगर इस विधि से गणेश जी की पूजा की जाए तो गणेश भगवान खुश होकर उपासक की सभी समस्याओं और मुश्किलों को दूर करते हैं. मान्यता है कि बुधवार के दिन घर में सफेद गणेश की मूर्ति स्थापित कर पूजा की जाए तो घर-परिवार की गरीबी दूर हो जायेगी. पुराणों के मुताबिक़ भगवान गणेश जी को हरी चीजें अधिक पसंद हैं. इनके पूजन में व्यक्ति को हरी चीजें जरूर चढ़ाना चाहिए. इससे गणेश जी अति प्रसन्न होते हैं.More Related News