Loot in UP: बैंक ऑफ इंडिया के बीसी संचालक से लूटे 4 लाख रुपये, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
ABP News
Crime News: गोंडा (Gonda) में बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के बीसी संचालक से 4 लाख रुपए लूट (Loot) लिए और फरार हो गए.
Gonda Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा (Gonda) में कटरा बाजार थाना क्षेत्र अशोकपुर अहिरन पुरवा मोड़ के पास उस समय हड़कंप मच गया जब 3 अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के बीसी संचालक सुधांशु गुप्ता की गाड़ी में टक्कर मारकर असलहे की बट से वार करके लगभग 4 लाख रुपए लूट (Loot) लिए. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. वारदात की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक, एसओजी, डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम और कटरा थाने की फोर्स पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, पूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी करनैलगंज ने बताया कि लूट की सूचना मिली थी, मौके पर आला अधिकारी मौजूद हैं आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी बदमाशों ने लूट की वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब बीसी संचालक बैंक से रुपए निकालकर अपने बीसी सेंटर पर जा रहा थे. इसी दौरान बाइक सवार लुटेरों ने बीसी संचालक की बाइक में टक्कर मार दी. जब बीसी संचालक बाइक से गिर गए तब लुटेरों ने असलहे की बट से प्रहार किया और रुपए से भरा बैग लेकर भाग निकले. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंचे.