Loot in Train: एक रुपये के जुगाड़ से बदमाशों ने ट्रेनों में की लूटपाट, रेल की पटरी पर करते थे ये काम
ABP News
UP Crime News: यूपी के झांसी (Jhansi) में रेल की पटरी पर एक रुपये सिक्का (Coin) रखकर 24 घंटे में ट्रेनों में लूटपाट करने वाले बदमाशों को जीाआरपी (GRP) ने धर दबोचा है. मामले में अभी एक बदमाश फरार है.
Jhansi Loot in Train: झांसी (Jhansi) में जीआरपी (GRP) को बड़ी कामयाबी मिली है. जीआरपी ने सिग्नल (Signal) से कुछ दूरी पर रेल की पटरी पर एक रुपये सिक्का (Coin) रखकर 24 घंटे में 2 ट्रेनों में लूटपाट करने वाले 3 बदमाशों को धर दबोचा है. सिग्नल से तय दूरी पर सिक्का रखने से सिग्नल रेड हो जाता था, इस दौरान ट्रेन (Train) की गति थमते ही बदमाश खिड़की के पास बैठी महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे. फिलहाल, बदमाशों के पास से जीआरपी ने लूटा गया माल बरामद कर लिया है. मामले में अभी भी एक बदमाश फरार है.
फट गया था महिला का कानझांसी से करीब 100 किलोमीटर दूर उरई स्टेशन के पास एक महीने पहले इंदौर राजेंद्र नगर एक्सप्रेस की खिड़की के किनारे बैठी महिला के गले से मंगलसूत्र छीन लिया गया था. ठीक इसी प्रकार झांसी के पारीछा स्टेशन के पास पुष्पक एक्सप्रेस में खिड़की के किनारे बैठी महिला के कान से बाली लूटी गई थी, जिसमें महिला का कान फट गया था. ट्रेनों में लूटपाट करने वाले 3 बदमाशों को जीआरपी झांसी ने दबोच लिया है. इस दौरान एक बदमाश फरार होने में कामयाब हो गया.