![Long Covid: कोरोना रिपोर्ट निगेटिव हो जाने के बाद भी इन संकेतों को इग्नोर न करें, 2-3 महीने रह सकते हैं लॉन्ग कोविड के लक्षण](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/23/811194-long-covid-signs.jpg)
Long Covid: कोरोना रिपोर्ट निगेटिव हो जाने के बाद भी इन संकेतों को इग्नोर न करें, 2-3 महीने रह सकते हैं लॉन्ग कोविड के लक्षण
Zee News
कोरोना संक्रमित मरीजों में एक और समस्या देखने को मिल रही है जिसे डॉक्टरों ने लॉन्ग कोविड का नाम दिया है. इसमें मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी वह 2-3 महीने तक कोरोना के लक्षणों से जूझता रहता है. ऐसे में किन बातों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, यहां जानें.
नई दिल्ली: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोजाना जिस तेजी से बढ़ रही है, उसी तेजी से हर दिन कोरोना वायरस () से जुड़ी कोई नई बात सामने आ रही है. कई स्टडीज की मानें तो हल्के लक्षणों (Mild Symptoms) वाले कोविड-19 के करीब 50 प्रतिशत मरीज ऐसे हैं जिनमें संक्रमण ठीक हो जाने के बाद यानी उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी उनकी सेहत पूरी तरह से ठीक नहीं होती. ऐसे मरीजों में करीब 6 महीने तक कोरोना से जुड़ी कोई न कोई दिक्कत बनी रहती है. इसे ही लॉन्ग कोविड या पोस्ट-कोविड सिंड्रोम (Long Covid or Post Covid Syndrome) नाम दिया गया है. कई रिसर्च का यह सुझाव है कि कोविड-19 के हल्के लक्षणों वाले मरीज आम तौर पर संक्रमित होने के 1 से 2 हफ्ते के अंदर ठीक हो जाते हैं वहीं गंभीर लक्षणों वाले मरीजों (Severe symptoms) को ठीक होने में 6-7 हफ्ते का समय लगता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो कोविड-19 से रिकवर होने के बाद यानी मरीज की रिपोर्ट निगेटिव (After recovering) आने के बाद भी अगर उनमें हल्की खांसी, सिर दर्द, बदन में दर्द, थकान, सांस लेने में परेशानी या स्वाद और सुगंध महसूस न होने जैसी दिक्कतें देखने को मिलें तो इसे ही लॉन्ग कोविड कहा जाता है.More Related News