Lockdown in China: लॉकडाउन के खिलाफ लोगों की आवाज दबाने के लिए अपने ही राष्ट्रगान को सेंसर कर रहा है चीन
ABP News
Lockdown in China: देश के राष्ट्रगान का इस्तेमाल शंघाई जैसे शहरों में कड़े लॉकडाउन का विरोध करने के लिए लोगों द्वारा किया जा रहा है.
Lockdown in China: चीन में इंटरनेट सेंसर ने देश के राष्ट्रगान पर ही शिकंजा कस दिया है, जिसका इस्तेमाल शंघाई जैसे शहरों में कड़े लॉकडाउन के विरोध में निवासियों द्वारा किया जा रहा था. चीनी लोग रचनात्मक तरीकों और हैशटैग का उपयोग यह बताने के लिए कर रहे हैं कि बंद शहरों के निवासी किस स्थिति में रह रहे हैं.
चीन ने 1978 से अपने राष्ट्रगान के रूप में "मार्च ऑफ द वॉलंटियर्स" का इस्तेमाल किया है. इसके प्रसिद्ध शब्द "उठो, ये जो गुलाम होने से इनकार करते हैं" वीकेंड में संक्षिप्त रूप से चलन में थे क्योंकि शंघाई और अन्य शहरों के निवासियों ने सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय के खराब कार्यान्वयन की आलोचना करने के लिए राष्ट्र गान का इस्तेमाल किया था. न्यूजवीक की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. लेकिन जिस लाइन को हैशटैग के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था, उस पर तुरंत बैन लगा दिया गया.