Lockdown की 'आशंका' के बीच बड़ा सवाल-क्या बंद होंगी ट्रेंने? Indian Railway ने दिया जवाब
Zee News
लॉकडाउन की दोबारा 'आशंका' के बीच लोगों के मन में चल रहे सबसे बड़े सवाल का भारतीय रेलवे ने जवाब दे दिया है. रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने कहा है कि अभी ट्रेन बंद करने का कोई प्लान नहीं है. भीड़ बढ़ने पर अगर जरूरत पड़ती है तो रेलवे तुरंत ज्यादा ट्रेनें चलाने के लिए तैयार है.
नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों को काबू करने के लिए एक बार फिर पाबंदियां लगाई जा रही हैं. आलम ये है कि कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान तक कर दिया गया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर ट्रेनों के दोबारा बंद होने की चर्चा तेज हो गई, जिस पर शुक्रवार को रेलवे (Indian Railways) ने जवाब दिया है. रेलवे मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा, 'अभी रेल सर्विस को बंद करने या ट्रेनों की संख्या घटाने का कोई प्लान नहीं है. जो लोग ट्रेन में यात्रा करना चाहते हैं वो कर सकते हैं. उन्हें ट्रेन मिलने में कोई परेशानी नहीं होगी. अगर प्रवासी मजदूरों के पलायन के चलते ट्रेनों में भीड़ बढ़ती है तो हम तुरंत ट्रेन की संख्या बढ़ा देंगे. गर्मियों में भीड़ को देखते हुए हम कुछ ट्रेनें पहले ही शुरू कर चुके हैं. लोगों को पैनिक करने की जरूरत नहीं है.'More Related News