![Lock Upp: शादी के खुलासे के बाद मुनव्वर फारूकी ने एक और बड़े राज़ से उठाया पर्दा, कहा- पहली बार मॉल में...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/13/5b5cf1a9301a26ccde952ebf63ed4a43_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Lock Upp: शादी के खुलासे के बाद मुनव्वर फारूकी ने एक और बड़े राज़ से उठाया पर्दा, कहा- पहली बार मॉल में...
ABP News
Munawar faruqui Lock Upp: कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने लॉक अप शो के दौरान खुद के कॉमेडियन बनने की जर्नी के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने पूरी कहानी बताई है.
मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने हाल ही में लॉक अप शो में खुलासा किया था कि वो पहले से शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है. इस खुलासे से उनके फैंस चौंक गए थे. अब उन्होंने शो के दौरान बताया है कि उनके कॉमेडियन बनने की शुरुआत कैसे हुई थी.
मुनव्वर फारूकी ने कहा, "साल 2018 के अगस्त में मैं एक मॉल में था. एक स्टैंड अप कॉमेडियन मुझे दिखा. मैंने सोचा की इसका वीडियो तो मैंने दो-तीन दिनों पहले ही देखा है. मैं उसके पास गया और उससे कहा कि आपका मैंने वो वीडियो देखा...मैं मिला और फिर वो वहां से चला गया. तब मुझे लगा कि मैंने तस्वीर तो उनके साथ ली ही नहीं."
More Related News