Lock UPP: लॉक अप में पायल रोहतगी ने बयां किया अपना दर्द, कहा- चेहरे के लिए सब देते हैं सलाह, लेकिन मां बनने...
ABP News
Lock UPP: 'लॉक अप' की प्रतियोगी पायल रोहतगी ने रियलिटी शो में खुलासा किया कि वह लंबे समय से मां बनने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन वह मां नहीं बन पा रही हैं.
Lock UPP: 'लॉक अप' की प्रतियोगी पायल रोहतगी ने रियलिटी शो में खुलासा किया कि वह लंबे समय से मां बनने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन वह मां नहीं बन पा रही हैं. अभिनेत्री-होस्ट कंगना रनौत ने उनकी समस्या के बारे में बात करने के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए उनका समर्थन किया है. शो में पायल को यह कहते हुए सुना गया, "मैं जीवन में कुछ करने के लिए अहमदाबाद से आई थी. मैं बहुत छोटी उम्र से अपने परिवार के लिए कमा रही हूं. मैंने कई तरह की मुश्किलों का सामना किया है, लेकिन मैंने सिर्फ कमाई पर ध्यान केंद्रित किया."
उन्होंने कहा कि किसी ने उन्हें अपने एग्स को फ्रीज करने की सलाह नहीं दी. "डॉक्टर्स आपके चेहरे के लिए कई एडवाइस देते हैं, जो आपको खूबसूरत दिखाते हैं, लेकिन कभी किसी ने मुझे मेरे एग्स को फ्रीज करने की सलाह नहीं दी."