![Lock Upp: पायल रोहतगी के सपोर्ट में उतरीं कश्मीरा शाह, कहा- वोट के लिए नहीं बोल रही हैं झूठ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/03/1c34676092913f48af1a832b4e63750a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Lock Upp: पायल रोहतगी के सपोर्ट में उतरीं कश्मीरा शाह, कहा- वोट के लिए नहीं बोल रही हैं झूठ
ABP News
Kashmera Shah Supports Payal Rohatgi: लॉक अप में हाल ही में पायल रोहतगी ने अपने सीक्रेट का खुलासा किया था. जिसके बाद कश्मीरा शाह उनके सपोर्ट में आईं हैं.
Lock Upp: कंगना रनौत (kangana Ranaut) का रियलिटी शो लॉक अप दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. इस शो में कंटेस्टेंट अपने कई सीक्रेट बता चुके हैं. कंटेस्टेंट के सीक्रेट जानकर दर्शक चौंक जाते हैं. अपने फेवरेट सेलेब्स का सीक्रेट जानने के लिए दर्शक इस शो को देखना पसंद करते हैं. लॉक अप की कंटेस्टेंट पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने हाल ही में अपना एक डार्क सीक्रेट शेयर किया है. जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया था मगर शो के कुछ कंटेस्टेंट को लगता है उन्होंने झूठ बोला है. जिसके बाद एक्ट्रेस कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) पायल के सपोर्ट में उतरी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और पायल का सपोर्ट किया है.
पायल रोहतगी ने हाल ही में एल्कोहल अब्यूस और सुसाइड करने की कोशिश के बारे में बताया है इस बारे में बताते हुए पायल फूट-फूटकर रोने लगी थीं. कश्मीरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पायल अपना सीक्रेट बताती नजर आ रही हैं.