LocalCircles Survey: 53% माता-पिचा बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार,लेकिन राज्य सरकार टीकाकरण और जांच सुनिश्चित करे
ABP News
महाराष्ट्र ने 15 जुलाई से कक्षा 8 से 12 के लिए जीरो एक्टिल केस वाले इलाकों में ही स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी है. उत्तर प्रदेश में कक्षा 9-12 के लिए स्कूलों को अगस्त से खोलने की अनुमति दी गई.
नई दिल्ली: देश के कई राज्यों ने पिछले 30 दिनों में स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी है. मई की शुरुआत में कोरोना की दूसरी लहर अपने चरम पर पहुंच गी थी. लेकिन अब इस दूसरी लहर में 90% से अधिक मामलों में गिरावट आई है. अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक ने भी अब स्कूलों को खोलने की अनुमति देने वाला राज्य बन गया है. हालांकि शुरुआती दौर में सिर्फ कक्षा 9 से 12 के बच्चों को ही स्कूल आने की इजाजत होगी. इससे पहले, गुजरात सरकार ने कोरोना सुरक्षा दिशानिर्देशों के साथ 26 जुलाई से 9 से 12 के बच्चों के लिए कक्षाएं खोलने की घोषणा की थी. इसी तरह, छत्तीसगढ़ ने पहली से पांचवीं और आठवीं तक और दो अगस्त से दसवीं से बारहवीं तक 50% क्षमता के साथ कक्षाएं फिर से खोल दीं.More Related News