LNJP अस्पताल में Omicron के 72 में से 69 मरीज ले चुके थे वैक्सीन की दोनों डोज, 68 में कोई लक्षण नहीं
ABP News
एलएनजेपी (LNJP) अस्पताल में ओमिक्रोन (Omicron) के 72 में से 69 मरीजों ने वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हैं. वहीं 68 में कोई लक्षण नहीं देखने को मिला है.
Omicron Case In Delhi: राजधानी दिल्ली (Delhi) के एलएनजेपी (LNJP) अस्पताल में मंगलवार तक कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) से संक्रमित कुल 72 मरीज थे. इन मरीजों को केस में खास बात है की इन 72 मरीजों में से 69 लोगों को कोरोना की वैक्सीन की दोनों डोज और 3 लोग को सिंगल डोज लगी थी. यानी ओमिक्रोन से संक्रमित हुए लोगों में ज्यादातर वैक्सीनेटेड (Vaccinated) थे. एलएनजेपी अस्पातल (LNJP Hospital) में 1 दिसंबर से दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर आनेवाले उन यात्रियों को लाया गया है जिन्हें कोरोना के लक्षण थे. खासकर उन देशों से आए यात्रियों को जो उन देशों से आए है जहां कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के केस थे.
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के अब तक 72 केस सामने आए. इनके एनालिसिस करने पर पाया गया था की इसमें 96 फीसदी मरीजों यानी 69 लोगों को कोरोना की वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी. वहीं अब तक जितने मरीज भर्ती हुए इस ओमिक्रोन संक्रमित मरीजों में से 68 लोगों को कोई लक्षण नहीं था. सिर्फ चार लोगों को मामूली लक्षण थे.