LML और जर्मनी की ई-रॉकिट भारत में मिलकर इलेक्ट्रिक बाइक बनाएंगी
NDTV India
एलएमएल के साथ हेनिग्सडॉर्फ-आधारित कंपनी हाइपर ह्यूमन हाइब्रिड्स को बनाने के लिए एक संयुक्त उद्यम बनाएगी.
भारतीय दोपहिया निर्माता LML इलेक्ट्रिक ने जर्मन इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक निर्माता, ई-रॉकिट AG के साथ एक संयुक्त व्यापार बनाने के लिए एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. एलएमएल के साथ हेनिग्सडॉर्फ-आधारित कंपनी हाइपर ह्यूमन हाइब्रिड्स के निर्माण के लिए एक संयुक्त उद्यम बनाएगी. यह अनिवार्य रूप से, ई-रॉकिट इलेक्ट्रिक बाइक पेडल सपोर्ट के साथ आती है. एलएमएल इलेक्ट्रिक इन मॉडलों का निर्माण हरियाणा में करेगी जो पहले हार्ले-डेविडसन का प्लांट हुआ करता था. यहां तैयार मॉडल भारत सहित विश्व स्तर पर बेचे जाएंगे. कंपनियों ने आगे घोषणा की कि वे भविष्य में अपने अनुसंधान एवं विकास और तकनीकी विशेषज्ञता का उपयोग करते हुए ई-रॉकिट के साथ कई अन्य उत्पाद बनाने की योजना बना रहे हैं.