
LJP Symbol Freeze: चुनाव आयोग ने चिराग पासवान को दिया ‘हेलिकॉप्टर’, पशुपति कुमार पारस को ‘सिलाई मशीन’
ABP News
दोनों गुटों को आयोग ने चार अक्टूबर को दोपहर एक बजे तक अपने अपने गुट के लिए नया नाम और सिंबल का तीन विकल्प देने का आदेश दिया था.
पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के चुनाव चिह्न 'बंगला' पर चिराग पासवान (Chirag Paswan) और पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) गुट के परस्पर दावों के बाद चुनाव आयोग ने पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न के इस्तेमाल पर रोक लगा दिया था. अब चुनाव आयोग की ओर से चिराग पासवान को नया चुनाव चिह्न हेलिकॉप्टर दिया गया है. दरअसल, दोनों गुटों को आयोग ने चार अक्टूबर को दोपहर एक बजे तक अपने अपने गुट के लिए नया नाम और सिंबल का तीन विकल्प देने का आदेश दिया था. वहीं, पशुपति पारस के गुट को चुनाव आयोग की ओर से सिलाई मशीन का चुनाव चिह्न दिया गया है.
बताया जाता है कि चिराग पासवान की एलजेपी को लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) का नाम मिला है, जबकि पशुपति कुमार पारस की एलजेपी को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का नाम चुनाव आयोग ने अलॉट किया है.