LJP Symbol Freeze: चिराग पासवान-पशुपति पारस को EC से झटका, आगामी उपचुनाव में नहीं कर सकेंगे LJP नाम और चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल
ABP News
LJP Symbol Freeze: केंद्रीय चुनाव आयोग का यह आदेश इस वजह से भी महत्वपूर्ण है क्योंकि बिहार में 2 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं.
LJP Symbol Freeze: रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी में बेटे चिराग पासवान और रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस के बीच राजनीतिक उत्तराधिकारी और पार्टी पर कब्जे को लेकर जो लड़ाई चल रही है, उसमें केंद्रीय चुनाव आयोग ने एक अहम आदेश दिया है. केंद्रीय चुनाव आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी के नाम का इस्तेमाल और पार्टी के चुनाव चिन्ह बंगले के इस्तेमाल पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है.
केंद्रीय चुनाव आयोग ने चिराग पासवान को और पशुपति पारस को निर्देश दिया है कि वह सोमवार 4 अक्टूबर तक यह बताएं कि ऐसी स्थिति में वह अपने दल को 30 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए किस नाम से मान्यता दिलवाना चाहते हैं. इसके साथ ही दोनों गुटों को केंद्रीय चुनाव आयोग को बताना होगा कि वह उपचुनावों में किस चुनाव चिन्ह के साथ चुनावों में उतरना चाहते हैं. इसके लिए चिराग पासवान को और पशुपति पारस को दोनों को केंद्रीय चुनाव आयोग को 4 अक्टूबर तक 3 संभावित चुनाव चिन्ह के बारे में बताना होगा. जिसके बाद केंद्रीय चुनाव आयोग अंतिम फैसला लेगा कि किस गुट को कौन सा चुनाव चिन्ह देना है.