
LJP में बगावत के बाद अभी भी इन कारणों से विजेता साबित हो सकते हैं चिराग पासवान...
NDTV India
चिराग का समर्थन कर रहे एक नेता ने कहा कि पासवान वोटबैंक, जिसे रामविलास पासवान ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में रहते हुए तैयार किया गया, अभी भी बरकरार है और पूरी तरह से चिराग के साथ है. बिहार के वोटरों में 6 फीसदी के आसपास हिस्सा रखने वाले पासवान वोटर जानते हैं कि चिराग को पार्टी में अलग थलग किया जा रहा है लेकिन जहां तक प्रदर्शन की बात है तो वे रामविलास पासवान के स्वाभाविक उत्तराधिकारी होंगे जिन्होंने उन्हें पार्टी का नेतृत्व करने के लिए चुना था.
चाचा पशुपति कुमार पारस की अगुवाई में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में हुई बगावत के बाद अलग-थलग पड़े चिराग पासवान ने संघर्ष का माद्दा दिखाया है, यह जज्बा, इस संकट से उबरने के प्रति उनके विश्वास को दर्शाता है. एलजेपी के विभाजन और बिहार के सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी के इसे संभव बनाने की आई कथित रिपोर्टों के बीच ऐसे संकेत हैं कि चिराग अभी भी 'लाभ' की स्थिति में हैं. चिराग ने बुधवार को कहा कि बागियों से निपटने के लिए वे लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं, इसके साथ ही उन्होंने पिता (रामविलास पासवान) द्वारा स्थापित की गई पार्टी पर अपना दावा जताया.More Related News