
LIVE: सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि, फिर अभिनेता की याद में डूबा बॉलीवुड
ABP News
आज ही के दिन 34 साल के सुशांत के मुम्बई के बांद्रा स्थित घर में उनकी लाश फांसी के फंदे से लटकती हुई पाई गई थी. सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक साल पूरा हो गया है ऐसे में सेलेब्स से लेकर अभिनेता के फैंस उनकी याद में भावुक हो रहे हैं.
Sushant Singh Rajput Death Anniversary: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज पहली पुण्यतिथि है. इस मौके पर उनके फैंस और दोस्त उन्हें याद कर रहे हैं. सुशांत की जिंदगी, उनके अनूठे सफर और उनकी तमाम उपलब्धियों को लेकर एक वेबसाइट की शुरुआत की गई है. इस वेबसाइट का नाम www.ImmortalSushant.com. रखा गया है और इसे सुशांत के परिवारवालों की सहमति और सहायता से शुरू किया गया है. इस वेबसाइट की खासियत है कि इसमें लोगों को न सिर्फ सुशांत की फिल्मी सफर के बारे में विस्तार से जानने को मिलेगा मगर फिल्मों से इतर उनकी तमाम रूचियों, अपने तमाम शौक को पूरा करने के लिए उनकी कोशिशों, सुशांत से जुड़े ट्रेंड्स को जानने और सुशांत की तस्वीरों और इंटरव्यू को देखने का मौका भी मिलेगा.More Related News