LIVE | बगराम एयरबेस भी तालिबान के नियंत्रण में: रिपोर्ट
The Quint
Independence Day Celebrations: यहां पढ़िए देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स, भारत की आजादी के 74 साल पूरे, पीएम ने दी शुभकामनाएं Read The Latest News Updates Here. PM Modi Congratulate India On 75th Independence Day
आज देश की आजादी के 74 साल पूरे हो चुके हैं और हम अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. आजादी के जश्न से राजनीति तक, कोरोना वायरस से टेक्नोलॉजी तक, स्पोर्ट्स से लेकर बिजनेस तक, यहां हम आपको देंग तमाम बड़ी खबरों की अपडेट्स.प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को यहां लाइव देखें:(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)4:41 PM , 15 Augबगराम एयर बेस भी तालिबान के नियंत्रण में: रिपोर्टन्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने अफगान अधिकारियों के हवाले से बताया है कि बगराम एयरबेस भी तालिबान के नियंत्रण में चला गया है. अधिकारियों का कहना है कि अफगान सेना ने एयरबेस सरेंडर कर दिया है.8:59 AM , 15 Augसैनिक स्कूल में लड़कियों का प्रवेशआज मैं एक खुशी देशवासियों से साझा कर रहा हू. मुझे लाखों बेटियों के संदेश मिलते थे कि वो भी सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहती हैं, उनके लिए भी सैनिक स्कूलों के दरवाजे खोले जाएं. दो-ढाई साल पहले मिजोरम के सैनिक स्कूल में पहली बार बेटियों को प्रवेश देने का प्रयोग किया गया था। अब सरकार ने तय किया है कि देश के सभी सैनिक स्कूलों को देश की बेटियों के लिए भी खोल दिया जाएगा- पीएम मोदीADVERTISEMENT8:53 AM , 15 Augनेशनल हॉयड्रोजन मिशन की घोषणाभारत आज जो भी कार्य कर रहा है, उसमें सबसे बड़ा लक्ष्य है, जो भारत को क्वांटम जंप देने वाला है- वो है ग्रीन हाइड्रोजन का क्षेत्र. मैं आज तिरंगे की साक्षी में National Hydrogen Mission की घोषणा कर रहा हूंपीएम मोदीADVERTISEMENT8:38 AM , 15 Augमैन्यूफैक्चर्स को पीएम का संदेशदेश के सभी मैन्यूफैक्चर्स को भी ये समझना होगा- आप जो Product बाहर भेजते हैं वो आपकी कंपनी में बनाया हुआ सिर्फ एक Product नहीं होता. उसके साथ भारत की पहचान जुड़ी होती है, प्रतिष्ठा जुड़ी होती है, भारत के कोटि-कोटि लोगों का विश्वास जुड़ा होता है. हमने देखा है, कोरोना काल में ही हजारों नए स्टार्ट-अप्स बने हैं, सफलता से काम कर रहे हैं। कल के स्टार्ट-अप्स, आज के Unicorn बन रहे हैं। इनकी मार्केट वैल्यू हजारों करोड़ रुपए तक पहुंच रही है- पीएम मोदीपीएम मोदीADVERTISEMENTऔर लोड करेंPublished: 15 Aug 2021, 7:04 AM IST...More Related News