Live: दिल्ली में फिर होगी बुलडोजर कार्रवाई, सरिता विहार समेत कई जगहों पर सर्वे, AAP ने किया प्रदर्शन
ABP News
दक्षिण दिल्ली के मेयर सूर्यान अतिक्रमण को चिन्हित करने के लिए जैतपुर से निकलकर समोसा चौक और मदनपुर खादर समेत दूसरे इलाकों का सर्वे कर रहे हैं.
Breaking Live Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से बुलडोजर कार्रवाई होगी. सरित विहार, मदनपुर खादर और समोसा चौक समेत कई इलाको में दिल्ली नगर निगम की तरफ से सर्वे किया जा रहा है. दक्षिण दिल्ली के मेयर सूर्यान अतिक्रमण को चिन्हित करने के लिए जैतपुर से निकलकर समोसा चौक और मदनपुर खादर समेत दूसरे इलाकों का सर्वे कर रहे हैं.
इधर, दिल्ली में अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम द्वारा कराये जा रहे सर्वे और बुलडोज़र कार्यवाही के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने बीजेपी मुख्यालय के पास विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि इससे पहले हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा के बाद दिल्ली के जहांगीरपुरी में नगर निगम की तरफ से अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया था. हालांकि, इसको लेकर काफी राजनीतिक तौर पर आलोचना की गई.