
Live: अमेरिकी राष्ट्रपति का थोड़ी देर बाद कैपिटल हिल में State of the Union संबोधन, यूक्रेन-रूस जंग के बीच क्या एलान करेंगे बाइडेन
ABP News
Ukraine Crisis: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलदीमीर ज़लेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच फोन पर बात हुई है. इस बातचीत में रक्षा सहयोग और रूसी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर बात हुई है.
Ukraine-Russia War: यूक्रेन-रूस के बीच जंग और तेज होती जा रही है. इस बीच अमेरिका का क्या होगा अगला कदम इस पर दुनिया की नजर टिकी हुई है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन थोड़ी देर बाद पहला स्टेट ऑफ द यूनियन (एसओटीयू) संबोधन देंगे. संबोधन से पहले कैपिटल क्षेत्र के चारों ओर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. राष्ट्रपति बाइडेन के संबोधन से पहले अमेरिकी कैपिटल में बाड़ लगाए गये है. यह कदम जनवरी, 2021 में अमेरिकी ‘कैपिटल’ में हुए हमले के मद्देनजर उठाया जा रहा है. पिछले साल जनवरी में हुई घटना के बाद बाड़ लगाया गया था जो कई महीनों तक रहा था.
इधर, रूस के तेज होते हमले के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बाइडेन से बात कर सैन्य सहायता मांगी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलदीमीर ज़लेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच फोन पर बात हुई है. इस बातचीत में रक्षा सहयोग और रूसी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर बात हुई है.