
Little Scientist: इंदौर के मास्टर यथार्थ बने आविष्कारक, बॉटल की डिजाइन को भारत सरकार ने किया पेटेंट
ABP News
Little Scientist: इंदौर के 5 साल के एक छोटे से बच्चे ने कमाल कर दिया है. वह सबसे कम उम्र के आविष्कारक बने हैं. उनकी डिजाइन की गई बॉटल को भारत सरकार ने पेटेंट करवाया है.
Little Scientist: कहते है सीखने की कोई उम्र नहीं होती लेकिन कम उम्र में बिना किसी के सिखाए कोई बड़ा काम करे तो क्या बात है, इन्दौर के मास्टर यथार्थ जैन ने ऐसे ही कर दिखाया है, उन्होंने भारत के सबसे युवा वैज्ञानिक और भारत के सबसे कम उम्र के आविष्कारक बनने का तमगा हासिल किया है.
दरअसल इंदौर के बख्तावर राम नगर में रहने वाले 5 साल के बच्चे मास्टर यथार्थ जैन ने एक आविष्कार किया है, अपने जीवन के इस प्रारंभिक चरण में, उनके काम को भारत सरकार द्वारा "पेटेंट" के रूप में पंजीकृत किया गया है. वही उनके अद्वितीय सुविधाजनक बोतल डिजाइन के लिए उन्हें पेटेंट से सम्मानित किया गया है.
More Related News