List: देश में Twitter पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाती हैं ये हस्तियां, पीएम मोदी टॉप पर
ABP News
ट्विटर पर देश में सबसे ज्यादा लोग पीएम नरेंद्र मोदी को फॉलो करते हैं. टॉप-10 फॉलो होने वाले शख्सियतों की सूची में महानायक अमिताभ बच्चन, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल भी हैं.
ट्विटर ने दुनिया भर के लोगों को एक साथ जोड़ा है. यह न सिर्फ विचारों के आदान-प्रदान का मंच बन गया है बल्कि यह सूचना को रियल टाइम में प्रसारित करने का सबसे सशक्त माध्यम भी है. जब भी किसी बड़ी शख्सियतों को कुछ कहना होता है तो इसका सबसे पहले संदेश ट्विटर पर ही देते हैं. यही कारण है कि देश में आधिकारिक सूचना के लिए लोग बड़ी-बड़ी शख्सियतों को ट्विटर पर फॉलो करते हैं. ट्विटर पर फॉलो होने वालों में सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी का नाम आता है. मोदी न सिर्फ देश के लोकप्रिय पीएम हैं बल्कि ट्विटर पर भी उनके चाहने वाले सबसे ज्यादा हैं. ट्विटर पर पीएम मोदी को देश-विदेश के 7 करोड़ लोग फॉलो करते हैं. ट्विटर पर फॉलो होने वाले शख्सियतों में पीएम नरेंद्र मोदी के आस-पास भी कोई भारतीय नहीं है. दूसरे नंबर पर फॉलो होने वाले अमिताभ बच्चन हैं जिन्हें4.58 करोड़ लोग फॉलो करते हैं यानी पीएम से लगभग ढाई करोड़ कम.More Related News