![Lisa Haydon तीसरी बार बनीं मां, फैन के पूछने पर दिलचस्प अंदाज़ में सुनाई गुड न्यूज़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/01/6e32b3b5c1c3949080bb08772a0987ef_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Lisa Haydon तीसरी बार बनीं मां, फैन के पूछने पर दिलचस्प अंदाज़ में सुनाई गुड न्यूज़
ABP News
फरवरी 2021 में लीजा हेडन(Lisa Haydon) ने खुद सोशल मीडिया पर ये बात शेयर की थी कि वह तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं और जून तक अपनी संतान को जन्म दे देंगी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन (Lisa Haydon) ने तीसरी बार खुशखबरी सुना दी है. उन्होंने बेटी को जन्म दिया है. इस बात का जिक्र लीजा ने बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में सोशल मीडिया पर किया. उन्होंने बेबी गर्ल के जन्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर नहीं की बल्कि एक फैन के कमेंट पर ये गुड न्यूज अपने फैन्स से साझा की. दरअसल, फैन ने इन्स्टाग्राम पर लीजा से पूछा था,क्या आप ये बतायेंगी कि आपका तीसरा बेबी कहां है?More Related News