
lip care tips: आपको होंठों को मुलायम और खूबसूरत बना देंगे यह 3 तरीके, आप जानती हैं क्या?
Zee News
lip care: चेहरे की खूबसूरती होंठो से होती है, लेकिन वही खूबसूरत ना लगें तो पूरा लुक ही बदल जाता है. इस खबर में जानिए होंठों को कैसे खूबसूरत बनाएं. (how to make lips beautiful)
lip care: अगर आप भी मुलायम होंठ चाहती हैं तो ये खबर आपके काम की है. होंठ, सर्दी और बारिश के मौसम में बेहद रुखे और पपड़ीदार हो जाते है. होंठों पर ड्राइनेस इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि कई बार होंठों से खून तक निकलने लगता है. इस मौसम में होंठों की खास देखभाल की जरूरत है. होंठों के लिए हमेशा नर्म मुलायम और कोमल बनाए रखने के लिए आपको कुछ तरीके अपनाने पड़ेंगे. होंठों को खूबसूरत बनाने के तरीके (ways to make lips beautiful)More Related News