
Lionel Messi Joins PSG: फुटबॉलर लियोनल मेसी ने बार्सिलोना छोड़ने के बाद इस क्लब को किया जॉइन
ABP News
मेसी ने पिछले दिनों बार्सिलोना को छोड़ने का ऐलान किया था. इस दौरान वे काफी भावुक नजर आए थे. वे लंबे समय से बार्सिलोना फुटबॉल क्लब का हिस्सा था.
Lionel Messi Joins PSG: स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने बार्सिलोना क्लब छोड़ने के बाद फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन(PSG) के साथ दो साल का कॉन्ट्रेक्ट साइन कर लिया है. जल्द ही वे दूसरे क्लब की तरफ से खेलते नजर आएंगे. लियोनेल मेसी ने 21 साल बाद अपने स्पेनिश क्लब बार्सिलोना को अलविदा कह दिया था. बार्सिलोना के खिलाड़ी के रूप में अपने अंतिम प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के दौरान वह भावुक हो गए थे. लियोनेल मेसी ने फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मन के लिए खेलने के लिए हर साल 25 मिलियन पाउंड (करीब 258 करोड़ रुपये) लेंगे. 34 वर्षीय मेसी के पास इस डील को तीन साल तक बढ़ाने का विकल्प होगा और मेसी बार्सिलोना में एक नए पांच साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार थे, लेकिन क्लब इस सौदे को पूरा करने में असमर्थ था.More Related News