
Lionel Messi ने पूरा किया अपना सपना, Copa America का खिताब जीतने के बाद आंखों में आ गए आंसू
Zee News
अर्जेन्टीना ने ब्राजील को हराकर कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है. लियोनल मेस्सी (Lionel Messi) के रहते ये पहली बार है जब अर्जेन्टीना ने इतना बड़ा खिताब जीता है.
रियो दि जिनेरियो: लियोनल मेस्सी (Lionel Messi) की अर्जेन्टीना ने ब्राजील को 1-0 से हराकर कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट जीत लिया. 28 साल में अर्जेन्टीना की टीम का ये पहला बड़ा खिताब है. साथ ही यह सुपरस्टार फुटबॉलर मेस्सी का भी टीम के साथ पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय खिताब है. MESSI'S LOVING IT मैच खत्म होने के बाद मेस्सी (Lionel Messi) की आंखों में आंसू थे. वह घुटने के बल बैठ गए और हाथों से अपने चेहरे को ढक लिया. इसके बाद टीम के अधिकतर साथी जश्न मनाने के लिए उनकी ओर दौड़े और उन्हें हवा में उछाल दिया. पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मेस्सी ने ट्रॉफी को चूमा और फिर हवा में उठा दिया. (via )More Related News