Link Aadhaar with Jan Dhan Account: जनधन अकाउंट से आधार लिंक है? मिलते हैं ये फायदे
NDTV India
PMJDY Aadhaar Link : जनधन योजना अकाउंट के तहत ग्राहक को सेविंग्स, डिपॉजिट अकाउंट, लोन, इंश्योंरेंस और पेंशन जैसी सुविधाओं तक पहुंच मिलती है. इस अकाउंट को अपने आधार कार्ड से लिंक कराया जा सकता है. लिंक कराने से कई अकाउंट होल्डर को कई फायदे मिलते हैं.
मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल के शुरुआती सालों में प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के तहत बैंक अकाउंट खुलवाने का इनीशिएटिव शुरू कराया था. लक्ष्य था हर भारतीय तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाना. इस योजना के तहत कोई भी जीरो बैलेंस का सेविंग्स अकाउंट खुलवा सकता है. यह खाता किसी भी बैंक के ब्रांच या फिर योजना के तहत अकाउंट खोल रहे प्रतिनिधि से खुलवाया जा सकता है. इस योजना में 10 साल से कम उम्र के बच्चे का भी अकाउंट रजिस्टर करा सकते हैं.More Related News