Life Lesson: जीवन में इन बातों का रखें खास ख्याल, भूलकर भी दान न करें ये चीजें, बढ़ सकती हैं परेशानियां
ABP News
Life Lesson For Money: हिंदू धर्म में दाल का विशेष महत्व है. कहते हैं गरीबों और जरूरतमंद लोगों को दान करने से कल्याण होता है इसलिए इसे सभी धर्मों में कल्याणकारी कहा गया है.
Life Lesson For Money: हिंदू धर्म में दान का विशेष महत्व है. कहते हैं गरीबों और जरूरतमंद लोगों को दान करने से कल्याण होता है इसलिए इसे सभी धर्मों में कल्याणकारी कहा गया है. सनातन धर्म में चारों युगों में अलग-अलग कर्मों की विशेषता बताई गई है. ग्रंथों में सतयुग में तप, त्रेता में ज्ञान, द्वापर में यज्ञ और कलयुग में सिर्फ दान ही है जो व्यक्ति का कल्याण कर सकता है. इसलिए कहते हैं व्यक्ति को जीवन भर दान करते रहना चाहिए.
लेकिन क्या आप जानते हैं दान करने के भी कुछ नियम होते हैं. जिनका पालन करते हुए अगर दान किया जाए तो वे कल्याणकारी होती हैं. कहते हैं कि दान हमेशा श्रद्धापूर्वक और विनम्रता के साथ करना चाहिए. साथ ही अगर संभव हो सके तो दान को गुप्त रखें. कहते हैं कि गुप्त दान को सर्वश्रेष्ठ दान माना जाता है. इतना ही नहीं, ये भी कहा जाता है कि दान के बाद व्यक्ति को किसी तरह की अपेक्षा नहीं रखनी चाहिए. लेकिन दान किसी भी चीज का नहीं किया जा सकता. कहते हैं कि कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिनका दान करने से व्यक्ति को बचना चाहिए. आइए जानते हैं.