![Life insurance: देश में कोरोना से मरने वालों से जुड़ा हैरान करने वाला आंकड़ा, सिर्फ 14% के पास था इंश्योरेंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/24/547136952cd3604c07a5486d1fdcd55d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Life insurance: देश में कोरोना से मरने वालों से जुड़ा हैरान करने वाला आंकड़ा, सिर्फ 14% के पास था इंश्योरेंस
ABP News
देश के अधिकांश लोग आज भी इंश्योरेंस कवर से वंचित हैं. आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से मरे 3.41 लाख लोगों में से 55,276 लोगों के परिवारों ने अब तक इंश्योरेंस के लिए क्लेम डाला है. इनमें से 88 प्रतिशत क्लेम का निपटान इंश्योरेंस कंपनी कर चुकी है. दूसरी ओर हेल्थ इंश्योरेंस की स्थिति जीवन बीमा से अच्छी है.
कोरोना ने देश में तबाही मचा दिया है. तीन करोड़ से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि इससे 3.91 लाख लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. कई रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि कोरोना के कारण लोगों की रोजी-रोटी चली गई जिसके कारण प्रत्येक घर में आय की कमी हो गई. लोगों के पास बचत के पैसे खर्च हो गई. इस स्थिति में इंश्योरेंस यानी बीमा आर्थिक कवत की तरह काम करता है लेकिन हैरानी की बात यह है कि देश के अधिकांश लोग किसी भी तरह के इंश्योरेंस कवर से वंचित रहते हैं. कोरोना काल में इसका अंदाजा लग गया है. आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना से 3.91 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन इनमें से सिर्फ 14 प्रतिशत मृत व्यक्तियों के परिवारों ने जीवन बीमा के लिए क्लेम किया है. यानी देश में आज भी लोगों के पास जीवन बीमा न के बराबर है. यह आंकड़ें हैरान करने वाले हैं.More Related News