
Lice: रातों रात सिर की जुओं से मिलेगा छुटकारा, बस करना होगा ये छोटा-सा काम
Zee News
सिर में जुएं होना काफी परेशानी का कारण है, जिसकी वजह से गंभीर खुजली हो सकती है.
अगर आपके सिर में खुजली हो रही है, तो उसके पीछे का कारण जुएं हो सकता है. वहीं एक बार सिर में जुएं हो जाती हैं, तो उनसे छुटकारा पाना काफी मुश्किल हो जाता है. लेकिन इस आर्टिकल में आपको सिर में जुओं का ऐसा इलाज बताया जा रहा है, जो रातों रात आपकी परेशानी को खत्म कर देगा. आइए सिर में जुओं का घरेलू इलाज (lice home remedies) जानते हैं. पहले जान लेते हैं कि सिर में जुएं होने के लक्षण क्या हैं?More Related News