
LIC Policy: हर महीने 1302 रुपये प्रीमियम देकर मिलेंगे 27.60 लाख रुपए, जानिए कौन सी है ये पॉलिसी
Zee News
LIC Insurance Policy: LIC की जीवन उमंग पॉलिसी एक एंडोमेंट प्लान है, जिसमें आपको इंश्योरेंस के साथ साथ मैच्योरिटी की रकम भी मिलती है.
नई दिल्ली: LIC Insurance Policy: जिंदगी का कुछ भरोसा नहीं है, कब पैसों की जरूरत पड़ जाए. इसलिए LIC समय समय पर ऐसी स्कीम्स लेकर आता है जिससे आप अपने परिवार का भविष्य सुरक्षत कर सकते हैं. आज हम आपको एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके और आपके परिवार के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है. ये भी पढ़ें-More Related News