LIC Policy रखने वालों के लिए बड़ी खबर, 25 मार्च तक फटाफट कर लें ये काम, नहीं तो अटक जाएगा पैसा!
ABP News
LIC lapsed policy: सार्वजानिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने बताया कि अगर आपकी भी पॉलिसी लैप्स (lic lapsed policy) हो गई है तो अब आप अपनी पॉलिसी को फिर से शुरू कर सकते हैं.
Life Insurance Policy: अगर आपके पास भी एलआईसी की पॉलिसी (LIC Policy) है तो आपके लिए जरूरी खबर है. सार्वजानिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने बताया कि अगर आपकी भी पॉलिसी लैप्स (lic lapsed policy) हो गई है तो अब आप अपनी पॉलिसी को फिर से शुरू कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी एक अभियान शुरू किया है.
25 मार्च तक करा सकते हैं चालूएलआईसी ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में इस बारे में जानकारी दी है. LIC ने बताया कि प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान लैप्स हो चुकी पॉलिसी को आप 7 फरवरी 2022 से 25 मार्च 2022 के बीच में फिर से चालू करा सकते हैं.
More Related News