
LIC New Rules 2021: बदल गए LIC के नियम, अगर आपके पास भी है पॉलिसी तो जरूर पढ़े ये खबर
Zee News
LIC ने अपने कई नियम बदल दिए हैं. नए नियम के तहत अब LIC कर्मचारी हर शनिवार को पब्लिक हॉलिडे मनाएंगे. हफ्ते में एक और छुट्टी LIC कर्मियोंं के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.
नई दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने शुक्रवार को अपने कई नियमों में बदलाव कर दिए हैं. नए नियम के अनुसार, अब LIC के लिए हर शनिवार को पब्लिक हॉलिडे (Public Holiday) माना जाएगा. यानी इस दिन LIC की सभी ब्रांच बंद रहेगी और किसी तरह का कोई काम नहीं हो सकेगा. ऐसे में आपको सभी काम सोमवार से शुक्रवार के बीच ही निपटाने होंगे. केंद्र सरकार ने ये बदलाव नेगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट्स एक्ट 1881 के सेक्शन 25 के तहत किया है. इस बदलाव से LIC के लगभग एक लाख से ज्यादा कर्मचारियो को फायदा मिलेगा.More Related News