![LIC Jeevan Azad Plan: पिछले साल लॉन्च हुई थी LIC की ये पॉलिसी, खूब डिमांड... जानिए खासियत](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202405/664af39d60d6f-lic-205420109-16x9.jpg)
LIC Jeevan Azad Plan: पिछले साल लॉन्च हुई थी LIC की ये पॉलिसी, खूब डिमांड... जानिए खासियत
AajTak
एलआईसी (LIC) की कई ऐसी स्कीम्स हैं जो लोगों में बहुत लोकप्रिय हैं. ऐसी ही एक स्कीम है, जिसका नाम है जीवन आजाद प्लान. इस पॉलिसी को लेकर एलआईसी (LIC) पिछले साल यानी जनवरी 2023 में लेकर आई थी.
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है. जिसके पास जीवन बीमा के साथ-साथ निवेश के कई अन्य प्लान भी मौजूद हैं. इसके अलावा ये समय-समय पर निवेशकों के लिए नई स्कीम्स को लेकर आती है. जिससे लोगों के बीच हमेशा इसकी लोकप्रियता बनी रहती है.
लोगों को यहां अपना पैसा निवेश करना सुरक्षित लगता है. एलआईसी (LIC) की कई ऐसी स्कीम्स हैं, जो लोगों में बहुत लोकप्रिय हैं. ऐसी ही एक स्कीम है, जिसका नाम है जीवन आजाद प्लान (LIC Jeevan Azad Plan). जब इस प्लान को एलआईसी (LIC) ने लॉन्च किया, उस लॉन्च के साथ ही ये लोगों की पसंद बन गई.
क्या है जीवन आजाद प्लान (LIC Jeevan Azad Plan) इस प्लान को लेकर एलआईसी (LIC) पिछले साल यानी जनवरी 2023 में लेकर आई थी. ताकि लोगों को सुरक्षा के साथ बचत का भी लाभ मिले. ये एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल प्लान है. इस स्कीम में 15 से 20 साल की अवधि के लिए निवेश करना होगा. जीवन आजाद प्लान में न्यूनतम सम एश्योर्ड अमाउंट 2 लाख रुपये है तो वहीं एलआईसी (LIC) ने इस प्लान के तहत अधिकतम सम इश्योर्ड 5 लाख रुपये रखा है. जिसने ये पॉलिसी खरीदी है या जो इस पॉलिसी का धारक है, उसे मैच्योरिटी के समय जो पॉलिसी खरीदते वक्त जो अमाउंट बीमा कंपनी द्वारा तय किया गया होगा, उसका पूरा भुगतान एकसाथ धारक को कर दिया जायेगा.
एलआईसी (LIC) के दस्तावेज के अनुसार, 'जिनकी उम्र 8 वर्ष या उससे अधिक है, उनके लिए जोखिम को स्वीकार किए जाने की तिथि ये यानी पॉलिसी के जारी होने की तिथि के साथ ही जोखिम प्रारंभ हो जाएगा.'
एलआईसी(LIC) ने जीवन आजाद प्लान की जानकारी के लिए जो दस्तावेज अपनी वेबसाइट पर जारी किया है, उसके अनुसार जीवन आजाद प्लान का धारक वहीं बन सकता है, जिसकी उम्र कम से कम 90 दिन पूरी हो चुकी हो तथा अधिकतम आयु 50 हो. तो वहीं मैच्योरिटी के लिए पॉलिसी धारक की न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए साथ ही अधिकतम की उम्र सीमा 70 वर्ष रखी गई है.
भुगतान के लिए कई विकल्प जीवन आजाद प्लान के लिए एलआईसी (LIC) ने किस्त को जमा करने के लिए चार तरह का प्लान रखा है. पहला है मासिक जिसमें न्यूनतम किस्त की राशि 5000 रुपये है. इसके बाद है तिमाही 15000 रुपये न्यूनतम किस्त की राशि है. वैसे ही दो और प्लान हैं छमाही और वार्षिक, जिसमें न्यूनतम किस्त की राशि 25000 और 50000 रुपये है.
![](/newspic/picid-1269750-20250219094128.jpg)
महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक आस्था और भक्ति का एक अनूठा केंद्र शिवालय पार्क स्थापित किया गया है. इस पार्क में एक ही स्थान पर देश के सभी 12 ज्योतिर्लिंगों की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जिससे भक्तों को एक साथ इन पवित्र धामों के दर्शन का सौभाग्य मिल रहा है. यह पार्क महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख आकर्षण बन गया है.
![](/newspic/picid-1269750-20250219052007.jpg)
यदि किसी विद्यार्थी की हॉल टिकट पर फोटो नहीं है, या फोटो गलत दिखाई दे रहा है, या पहचाना नहीं जा सकता, तो ऐसे में स्कूल के प्रिंसिपल को विद्यार्थी का फोटो वेरीफाई करके उसे हॉल टिकट में लगवाना होगा. इसके साथ ही हॉल टिकट पर हस्ताक्षर और स्कूल का सिक्का लगवाना जरूरी है. इसके अलावा, विद्यार्थी को एक और फोटो हॉल टिकट के साथ स्टेपल करके आवश्यक दस्तावेज के साथ बोर्ड को भेजना होगा.
![](/newspic/picid-1269750-20250218154130.jpg)
Grok 3 को लॉन्च कर दिया गया है. एलॉन मस्क की xAI का दावा है कि ये दुनिया का सबसे स्मार्ट AI है, जिसकी मदद से कोडिंग से लेकर लाइव गेम्स तक को बनाया जा सकता है. जल्द ही Grok 3 का API वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल इंटरप्राइसेस कर पाएंगे. इस AI मॉडल को प्रीमियम यूजर्स के लिए जारी किया गया है.
![](/newspic/picid-1269750-20250218065119.jpg)
एलॉन मस्क ने अपना नया AI बॉट लॉन्च कर दिया है. Grok 3 को कंपनी धरती का सबसे स्मार्ट AI बता रही है. कंपनी ने दावा किया है कि ये AI दूसरे मॉडल्स के मुकाबले मैथ, रीजनिंग और साइंस के मामले में काफी बेहतर है. Grok 3 को प्रीमियम यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है और कंपनी ने बताया कि जल्द ही इसका API भी जारी किया जाएगा.