LIC IPO Update: सरकार जल्द SEBI के पास दाखिल करेगी LIC IPO के फाइनल पेपर, जानें बड़ी खबर
ABP News
LIC IPO Update: डीआरएचपी के अनुसार सरकार एलआईसी के आईपीओ के तहत 31.6 करोड़ इक्विटी शेयर या कंपनी में अपनी पांच फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी.
LIC IPO Update: सरकार की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए बाजार नियामक सेबी के पास अंतिम दस्तावेज जल्द ही दाखिल करने की योजना है. इन दस्तावेजों में मूल्य दायरा, पॉलिसीधारकों और खुदरा खरीदारों के लिए छूट और शेयरों की वास्तविक संख्या का विवरण होगा. रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से बाजार में आई अस्थिरता के कारण सरकार यह आईपीओ लाने में अभी कुछ समय इंतजार करना चाहती है और उसके बाद ही फैसला करेगी कि एलआईसी का आईपीओ कब लाया जाना है.
एक अधिकारी ने कहा, "दस्तावेजों के मसौदे (डीआरएचपी) को सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) ने मंजूरी दे दी है, अब अगला कदम विवरण पुस्तिका (रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस या आरएचपी) दाखिल करना होगा जिसमें मूल्य दायरा, शेयरों की वास्तविक संख्या का विवरण होगा. अभी हम हालात पर नजर रख रहे हैं, शेयर बिक्री के समय के बारे में जल्द फैसला लिया जाएगा." एलआईसी द्वारा 13 फरवरी, 2022 को दाखिल दस्तावेजों के मसौदे (डीआरएचपी) को सेबी ने मंजूरी दे दी है. इससे शेयर बिक्री का रास्ता साफ हो गया है.