
LIC IPO: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के पॉलिसीधारक भी है एलआईसी आईपीओ में डिस्काउंट के हकदार
ABP News
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) के ग्राहक पॉलिसीधारक आरक्षण हिस्से के माध्यम से एलआईसी की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) में छूट के हकदार हैं.
LIC IPO: क्या आपने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) पॉलिसी ले रखी है तो आपके लिए खुशखबरी है. सरकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के आईपीओ में आप भी डिस्काउंट पाने के हकदार हैं. एलआईसी के चेयरमैन एम आर कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) के ग्राहक पॉलिसीधारक आरक्षण हिस्से के माध्यम से एलआईसी की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) में छूट के हकदार हैं. उऩ्होंने कहा कि पीएमजेजेबीवाई इसका एक हिस्सा है, और आरक्षण (पॉलिसीधारकों के लिए) उपलब्ध होगा.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की नोडल एजेंसी एलआईसी ही है. पिछले सप्ताह जारी ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, पॉलिसीधारक एलआईसी आईपीओ में 2 लाख रुपये तक के शेयरों के लिए बोली लगा सकता है. जिसके पास भी एलआईसी की पॉलिसी है और जो भारत का निवासी है वो रिटर्व कैटगरी के तहत आईपीओ में आवेदन कर सकता है. एलआईसी आईपीओ में 10 फीसदी रिटर्व कोटा एलआईसी के पॉलिसीधारकों के लिए होगा.