LIC IPO: किसी की नौकरी को कोई खतरा नहीं, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिलाया भरोसा
Zee News
इस साल के बजट (Budget 2021-22) में मोदी सरकार ने LIC के IPO का वादा दोहराया है, जिसके बाद लगातार ये सवाल उठ रहे हैं कि जब IPO आएगा तब LIC के कर्मचारियों की नौकरी का क्या होगा. इस पर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Singh Thakur) ने संसद में बयान दिया है कि LIC के IPO से किसी की नौकरी को खतरा (No Danger for Job) नहीं होगा.
दिल्ली: LIC के IPO पर विपक्ष के सवालों का सरकार ने जवाब दिया है. लोकसभा में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी (Manish Tewari) और तेलंगाना राष्ट्र समिति के नमा नागेश्वर राव (Nama Nageswara Rao) के पूरक प्रश्नों का जवाब वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने दिया. अनुराग ठाकुर ने साफ कर दिया कि LIC के IPO से किसी की नौकरी नहीं जाएगी. दरअसल विपक्ष की दलील है कि LIC में हिस्सेदारी बेचने से कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है. मोदी सरकार का दावा है कि LIC के IPO से निवेशक और LIC दोनों को फायदा होगा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि 'आईपीओ लाने की प्रक्रिया आरंभ हुई है. जब उचित समय आएगा तो उस समय बताया जाएगा कि इसकी बाजार में कीमत कितनी है. बाजार में इसकी कीमत बढ़े और ज्यादा से ज्यादा लोग निवेश करें, यह कोशिश है'. संसद के अलावा सरकार के मंत्री मीडिया में भी कई बार कह चुके हैं कि LIC के IPO से रोजगार की कोई दिक्कत किसी को नहीं होगी.More Related News