
LIC Home Loan: सस्ती दरों पर मिल जाएगा होम लोन, ये रही स्कीम की पूरी जानकारी
ABP News
LIC Home Loan: खरीदना चाहते हैं सपनों का घर और बैंक में पैसों की कमी पड़ रही है तो अब ये मुश्किल आसान हो सकती है. LIC के पास जाकर न सिर्फ आपका ये सपना पूरा हो जाएगा बल्कि ब्याज भी कम चुकाना पड़ेगा.
LIC Home Loan: वैसे तो घर खरीदना हर किसी का सपना होता है. साथ ही हर व्यक्ति कि यह इच्छा होती है कि अपनी कमाई से एक घर खरीद सके, लेकिन कम आमदनी और ज्यादा खर्चों से ये हो नहीं पाता. हमें यदि कोई प्रॉपर्टी खरीदनी होती है तो हमें कहीं न कहीं से लोन लेना ही पड़ता है. ऐसे में अगर आप घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो LIC आपके लिए मौका लाया है. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने सस्ती ब्याज दरों पर होम लोन देने का ऐलान किया है. अगर आप एलआईसी से होम लोन लेते हैं तो आपको न्यूनतम ब्याज दर 6.66 पर्सेंट देनी होगी.
सिबिल स्कोर से तय होगा ब्याज
More Related News