
LIC Dhan Varsha: एलआईसी की इस योजना में मिलते हैं 10 गुना रुपये, जानिए कैसे करें निवेश
Zee News
LIC Dhan Varsha: भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC एक ऐसी स्कीम लाई है, जिसमें निवेश पर 10 गुना तक पैसे मिलते हैं. सुरक्षा के साथ-साथ सेविंग ऑफर करने वाली यह स्कीम आपके काफी काम आ सकती है. जानिए एलआईसी की धन वर्षा स्कीम (LIC Dhan Varsha 866 Plan) के बारे मेंः
नई दिल्लीः LIC Dhan Varsha: भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC एक ऐसी स्कीम लाई है, जिसमें निवेश पर 10 गुना तक पैसे मिलते हैं. सुरक्षा के साथ-साथ सेविंग ऑफर करने वाली यह स्कीम आपके काफी काम आ सकती है. जानिए एलआईसी की धन वर्षा स्कीम (LIC Dhan Varsha 866 Plan) के बारे मेंः
सिंगल प्रीमियम स्कीम है एलआईसी धन वर्षा LIC की Dhan Varsha स्कीम सिंगल प्रीमियम वाली है. अगर बीमाधारक की मौत हो जाती है तो यह पॉलिसी उसके परिवार को वित्तीय सहायता देती है. साथ ही दोगुने एकमुश्त भुगतान की भी सुविधा इस पॉलिसी के तहत मिलती है.