
LIC होगी और हाईटेक, हर शाखा से हो सकेगा Claim Settlement
Zee News
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) जल्द ही और अपडेट होने जा रहा है. जल्द ही Claim Settlement की सुविधा पूरे देश में शुरू कर दी जाएगी. इसका मतलब ये होगा कि पूरे देश में आप कहीं से भी से Claim Settlement के लिए आवेदन कर सकते हैं.
दिल्ली: बजट में ऐलान हो चुका है कि जल्द ही LIC का IPO लाया जाएगा. LIC का IPO आने में तो अभी वक्त है लेकिन इससे पहले एक और बड़ी खबर सामने आई है. जल्द ही LIC पूरे देश में Claim Settlement की सुविधा शुरू करने जा रहा है. इसका फायदा ये होगा कि ग्राहकों को क्लेम सेटलमेंट के लिए Home Branch में नहीं जाना पड़ेगा. पूरे देश में (PAN India) क्लेम सेटलमेंट की सुविधा शुरू होने से ग्राहकों की बहुत बड़ी दिक्कत का अंत हो जाएगा. मुश्किल वक्त में ग्राहक देश की किसी भी LIC शाखा से अपने बीमा के क्लेम सेटलमेंट के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसके अलावा ग्राहकों की सुविधा के लिए My LIC APP की शुरुआत की गई है जिसमें ग्राहकों को एक ही स्थान पर पॉलिसी स्टेटस, लोन सुविधा (Loan Facility), और सरेंडर वेल्यू (Surrender Value) की जानकारी मिलेगी.More Related News