LIC पॉलिसी से जुड़ी हर जानकारी अब आपके फोन पर दिखेगी, करना होगा ये आसान काम
ABP News
LIC प्रीमियमधारकों के लिए एक नई खबर है. वह अब पॉलिसी से जुड़ी हर जानकारी अपने मोबाइल फोन पर देख पाएंगे. इसके लिए उन्हें केवल अपना कॉन्टेक्ट डिटेल LIC के साथ लिंक कराना होगा.
सेविंग के लिए ज्यादातर लोग अलग-अलग सेक्टर में पैसा निवेश करते हैं. देश का एक बड़ा तबका LIC के विभिन्न पॉलिसी में पैसा जमा करता है. भारतीय जीवन बीमा निगम LIC में पैसा जमा करने वालों के लिए एक नई खबर है. अगर आप LIC के प्रीमियम पॉलिसीधारक हैं तो अब आप पॉलिसी से जुड़ी हर जानकारी अपने मोबाइल पर देख पाएंगे . इसके लिए आपको केवल अपना कॉन्टेक्ट डिटेल LIC के साथ लिंक कराना होगा.
कॉन्टेक्ट डिटेल LIC के साथ लिंक होने के बाद इससे जुड़ी सारी जानकारी नोटिफिकेशन के जरिए आपके पास पहुंचती रहेगी. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपना कॉन्टेक्ट डिटेल ऑनलाइन LIC के साथ लिंक कर सकते हैं. आप मोबाइल की मदद से घर बैठे इस काम को आसानी से कर सकते हैं.