
LIC पॉलिसीधारकों के लिए अच्छी खबर! Paytm से कर सकेंगे सभी तरह के पेमेंट, दोनों के बीच हुआ करार
Zee News
LIC Policy Payment Paytm: अगर आपने लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानी LIC से कोई पॉलिसी खरीद रखी है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. आप पॉलिसी प्रीमियम का भुगतान या किसी भी तरह का पॉलिसी से जुड़ा पेमेंट Paytm से भी कर सकते हैं.
नई दिल्ली: LIC Policy Payment Paytm: अगर आपने लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानी LIC से कोई पॉलिसी खरीद रखी है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. आप पॉलिसी प्रीमियम का भुगतान या किसी भी तरह का पॉलिसी से जुड़ा पेमेंट Paytm से भी कर सकते हैं. LIC ने Paytm को अपनी सभी तरह की डिजिटल पेमेंट की सुविधा देने के लिए नियुक्त किया. कई दूसरे पेमेंट गेटवे से करार के बाद LIC ने Paytm के साथ करार किया है क्योंकि उसके ज्यादातर पेमेंट डिजिटल मोड में चले गए हैं. Times of India में छपी खबर के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि 17 पेमेंट गेटवे ने LIC की डिजिटल पेमेंट फैसिलिटी के लिए बोली लगाई थी. Paytm की मल्टीपल पेमेंट सर्विसेज में दमदार मौजूदगी ने उसके पक्ष में काम किया, जबकि बाकी पेमेंट गेटवे सिर्फ कुछ खास सेगमेंट में ही बढ़िया थे, जैसे UPI या कार्ड्स. नए करार से पेमेंट की प्रक्रिया और आसान होगी, पेमेंट के ज्यादा विकल्प मिलेंगे और ज्यादा प्लेयर्स जैसे वॉलेट और बैंक्स इसमें शामिल होंगे.More Related News