)
LIC ने शुरू कीं 2 नई बीमा योजनाएं, युवाओं के लिए हैं बेहद खास, पढ़ें- पूरी जानकारी
Zee News
LIC Plan for Youngsters: LIC ने टर्म इंश्योरेंस प्लान पेश किया है जो अन्य चीजों के अलावा आवास, शिक्षा और ऑटोमोबाइल जैसी लोन देनदारियों को कवर करके बीमाधारक के परिवार को ऋण चुकौती से बचाता है.
LIC Yuva Credit Life/ Digi Credit Life, Yuva Term / Digi Term: भारतीय जीवन बीमा कंपनी (LIC) ने देश के युवाओं के लिए दो नई बीमा योजनाएं शुरू की हैं. यूथ LIC के युवा टर्म (प्लान 875) / डिजी टर्म (प्लान 876) और LIC के युवा क्रेडिट लाइफ (प्लान 877) / डिजी क्रेडिट लाइफ (प्लान 878) के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.
More Related News